svachchhand meaning in braj
स्वच्छंद के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
स्वाधीन , स्वतंत्र , आजाद
उदाहरण
. यह तो जाइ उनै उप.सौ सनकादिक स्वच्छंद । - मनमाना, स्वतंत्रता प्राप्त , बेधड़क , निद्वंद्व
स्वच्छंद के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- self-willed
- unrestrained
स्वच्छंद के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो किसी दूसरे के नियंत्रण में न हो और अपनी ही इन्छा के अनुसार सब कार्य करे, स्वाधीन, स्वतंत्र, आजाद
उदाहरण
. सबहि भाँति अधिकार लहि अभिमानी नृप चंद । नहिं सहिहै अपमान सब, राजा होइ स्वच्छंद । . सुख सों ऐसो मोद रमै रीतें मन माहीं । विघ्न, ईरषा, अवधि रहित स्वच्छंद सदाहीं । . "कुतुबुद्दीन ऐबक के समय तक यह स्वच्छंद राज्य था । - अपने इच्छ नुसार चलनेवाला, मनमाना काम करनेवाला, निरंकुश
- (जंगलों आदि में) अपने आपसे होनेवाला, जंगली (पौधा या वनस्पति)
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्कंद का एक नाम
- अपना मनोरथ, अपनी पसंद
क्रिया-विशेषण
-
मनमाना, बेधड़क, निर्द्वद, स्वतंत्रतापूर्वक
उदाहरण
. इस पर्वत की रम्य जटी में मैं स्वच्छंद विचरता हूँ । . बालक रूप ह्वै के दसरथसुत करत केलि स्वच्छंद ।
स्वच्छंद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्वच्छंद के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अपन इच्छापर चल-निहार, स्वाधीन
Adjective
- free to follow one's own will.
स्वच्छंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा