स्वधा

स्वधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वधा के मैथिली अर्थ

विस्मयादिबोधक, असमापिका

  • (वैदिक मन्त्रमे) पितरलोकनि भोग होउन

Interjection, Infinitive

  • be rejoicing to (fore-fathers)

स्वधा के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • एक शब्द या मंत्र जिसका उच्चारण देवताओं या पितरों को हवि देने के समय किया जाता है

    विशेष
    . मनु के अनुसार श्राद्ध के उपरांत स्वधा का उच्चारण श्राद्धकर्ता के लिये बड़ा आशीर्वाद है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पितरों को दिया जानेवाला अन्न या भोजन, पितृ अन्न

    उदाहरण
    . मेरे पीछे पिंड का लोप देख मेरे पुरखे स्वधा इकट्ठी करने में लगे हुए, श्राद्ध में इच्छापूर्वक भोजन नहीं करते ।

  • दक्ष की एक कन्या जो पितरों की पत्नी कही गई है
  • अपनी प्रकृति या स्वभाव, अपनी इच्छा या रुचि
  • अन्न या आहुति
  • पितरों को दी जानेवाली आहुति या हवि
  • अपना अंश या भाग
  • श्राद्ध, मृतककर्म
  • सांसारिक भ्रम, माया

स्वधा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वधा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • इसका उच्चारण पितरों और देवताओं को हवि देते समय किया जाता है
  • ०१. पितृ अन्न ; पितरों की पली जो दक्ष की एक कन्या है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा