svagat-kathan meaning in english

स्वगत-कथन

स्वगत-कथन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वगत-कथन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • aside, soliloquy

स्वगत-कथन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाटक में प्रात्र का आप ही आप बोलना

    विशेष
    . जिस समय रंगमंच पर कई पात्र होते हैं, उस समय यदि उनमें से कोई पात्र अन्य पात्रों से छिपाकर इस प्रकार कोई बात कहता है, मानो वह किसी को सुनाना नहीं चाहता और न कोई उसकी बात सुनता ही है, तो ऐसे कथन को स्वगत, स्वगतभाषण, अश्राव्य या आत्मगत कहते हैं।

  • मन में आई हुई बात
  • मन में आई हुई बात कहना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा