स्वप्न

स्वप्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वप्न के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'सपना'

    उदाहरण
    . कह्यो स्वप्न देख्यो अभिराम ।

स्वप्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने की क्रिया या अवस्था , निद्रा , नींद
  • निद्रावस्था में कुछ मूर्तियों, चित्रों और विचारों आदि की संबद्ध या असंबद्ध शृंखला का मन में आना , निद्रावस्था में कुछ घटना आदि दिखाई देना , जैसे,—इधर कई दिनों से मैं भीषण स्वप्न देखा करता हूँ
  • वह घटना आदि जो इस प्रकार निद्रित अवस्था में दिखाई दे अथवा मन में आवे , जैसे,—उन्होंने अपना सारा स्वप्न कह सुनाया

    विशेष
    . प्रायः पूरी नींद न आने की दशा में मन में अनेक प्रकार के विचार उठा करते हैं जिनके कारण कुछ घटनाएँ मन के सामने उपस्थित हो जाती हैं । इसी को स्वप्न कहते हैं । यद्यपि वास्तव में उस समय नेत्र बंद रहते हैं और इन बातों का अनुभव केवल मन को होता है, तथापि बोलचाल में इसके साथ 'देखना' क्रिया का प्रयोग होता है ।

  • शिथिलता , अकर्मण्यता , निरुत्साह , आलस्य (को॰)
  • मन में उठनेवाली ऊँची कल्पना या विचार, विशेषतः ऐसी कल्पना या विचार जो सहज में कार्य रूप में परिणत न हो सके , जैसे,—आप तो बहुत दिनों से इसी प्रकार के स्वप्न देखा करते हैं

स्वप्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वप्न के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वप्न से संबंधित मुहावरे

स्वप्न के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सपना, बिसुनाएब
  • सुतब, निद्रा

Noun

  • dream.
  • sleep.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्वप्न के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुफना - ਸੁਫਨਾ

सुपना - ਸੁਪਨਾ

गुजराती अर्थ :

स्वप्न - સ્વપ્ન

सपनुं - સપનું

महत्त्वकांक्षा - મહત્ત્વકાંક્ષા

उर्दू अर्थ :

ख़्वाब - خواب

कोंकणी अर्थ :

सपन

मनोरथ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा