svasth meaning in hindi
स्वस्थ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसका स्वास्थ्य अच्छा हो , जिसे किसी प्रकार का रोग न हो , निरोग , तंदुरुस्त , भला चंग , जैसे,—इधर महीनों से वे बीमार थे; पर अब बिलकुल स्वस्थ हो गए हैं
- जिसका चित ठिकाने हो , जो स्वाभाविक स्थिति में हो , सावधान , जैसे;—आप तो घबरा गए; जरा स्बस्थ होकर पहले सब बातें सुन तो लीजिए
- स्व में स्थित अपने में स्थित (को॰)
- स्वाश्रित , स्वावलंबी (को॰)
- स्वतंत्र स्वा- धीन (को॰)
- संतुष्ट , प्रसन्न (को॰)
स्वस्थ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्वस्थ के अंगिका अर्थ
विशेषण
- रोग विमुक्त, सावधान
स्वस्थ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सहज/अविकृत रूपमे विद्यमान, निरोग, निर्व्यप्र, प्रशान्त
Adjective
- healthy: sound.
अन्य भारतीय भाषाओं में स्वस्थ के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
तंदुरस्त - તંદુરસ્ત
स्वस्थ - સ્વસ્થ
नीरोगी - નીરોગી
उर्दू अर्थ :
सेहतमंद - صحت مند
तंदुरुस्त - تندرست
कोंकणी अर्थ :
आरोग्य
निरोगयाळो
पंजाबी अर्थ :
सिहतमंद - ਸਿਹਤਮੰਦ
स्वस्थ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा