स्वतंत्र

स्वतंत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वतंत्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो किसी के अधीन न हो, स्वाधीन, मुक्त, आजाद, जैसे,—(क) आयरलैंड पहले अँगरेजों के अधीन था, पर अब स्वतंत्र हो गया, (ख) नैपाल राज्य ने सब गुलामों के स्वतंत्र कर दिया
  • अपने इच्छानुसार चलनेवाला, मनमानी करनेवाला, स्वेच्छाचारी, निरंकुश, जैसे,—वहाँ के राज्याधिकारी परम स्वतंत्र हैं, खूब मनमानी कर रहे है

    उदाहरण
    . परम स्वतंत्र न सिर पर कोई । भावहि मनहिं करहु तुम्ह सोई ।

  • अलग, जुदा, भिन्न, पृथक्, जैसे,—(क) राजनीति का विषय ही स्वतंत्र है, (ख) इसपर एक स्वतंत्र लेख होना चाहिए
  • किसी प्रकार के बंधन या नियम आदि से रहित अथवा मुक्त, जैसे,—वे स्वतंत्र विचार के मनुष्य हैं
  • वयस्क, स्याना, बालिग
  • जो दूसरे के अधीन न हो

    उदाहरण
    . हम स्वतंत्र देश के निवासी हैं।

  • अपनी इच्छा के अनुसार सब काम कर सकने वाला
  • जो किसी के अधीन न हो; स्वाधीन; आज़ाद
  • (राजनीति) जिसका तंत्र या शासन अपना हो
  • जिसका तंत्र या शासन अपना हो, फलतः जो किसी के तंत्र अर्थात् दबाव या शासन में न हो
  • जो बिना किसी प्रकार के दबाव या नियंत्रण के स्वयं सोच-समझ कर सब काम कर सकता हो

स्वतंत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वतंत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • independent, free, sui juris, autonomous
  • unrestrained, uncontrolled
  • separate

स्वतंत्र के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • स्वाधीन

स्वतंत्र के मैथिली अर्थ

स्वतन्त्र

विशेषण

  • अपन व्यवस्था स्वयं कएनिहार

Adjective

  • independent.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्वतंत्र के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुतंतर - ਸੁਤਤਰ

गुजराती अर्थ :

स्वतंत्र - સ્વતંત્ર

स्वाधीन - સ્વાધીન

मुक्त - મુક્ત

आज़ाद - આઝાદ

उर्दू अर्थ :

आज़ाद - آزاد

कोंकणी अर्थ :

स्वतंत्र

मुक्त

स्वतंत्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा