स्याम

स्याम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्याम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृष्ण, संध्या, शाम का समय।

स्याम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • old name of Thailand

स्याम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • श्याम

    उदाहरण
    . विधु अति प्यारी रोहिनी तामै जनमें स्याम । अति सन्निधि कै चंद्र के पुरन मन के काम । . नील सरोरुह स्याम तरुन अरुन बारिज नयन । करहु सी मम उर धाम सदा छीर सागर सयन ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारतवर्ष के पूर्व के एक देश का नाम
  • एक एशियाई देश
  • प्राचीन समय में म्यांमार देश के पूर्व के एक देश का नाम, थाइलैंड

स्याम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृष्ण भगवान, सं. स्त्री. लाठी के सिरे पर लपेटी जाने वाली धातु की पट्टी ताकि लाठी फटे नहीं खाम

स्याम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण

    उदाहरण
    . राजसूय मैं चरन पखारे स्याम लिए कर पानी ।

  • प्रियतम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा