स्यामा

स्यामा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्यामा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • राधा; राग विशेष

    उदाहरण
    . संकर नट स्यामा पुनि होय, जलघर सूहो कालिग सोय।

स्यामा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राधिका, वृषभानुजा

    उदाहरण
    . निज निज उर छू छू करी सौहैँ स्यामा स्याम ।

  • एक पक्षी, दे॰ 'श्यामा'

    उदाहरण
    . स्यामा बाम सुतरु पर देखी ।

  • सोलह वर्ष की तरुणी, षोडशी

    उदाहरण
    . दास पियनेह छिन छिन भाव बदलति स्यामा सविराग दीन मति कै मखाति है ।

स्यामा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी, रमा; कोयल

Noun, Feminine

  • goddess Laxmi; a black small singing bird cukoo.

स्यामा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • काली गाय, बैंगनी रंग की तुलसी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा