ता

ता के अर्थ :

ता के बघेली अर्थ

  • तो क्या जैसे ता का करी' अर्थात् तो क्या करें

ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Suffix

  • till, until, upto
  • a suffix used to form abstract nouns from adjectives (as सुंदरता, मधुरता etc.)

ता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; प्रत्यय

  • एक भाववाचक प्रत्यय जो विशेषण और संज्ञा के अंत में लगता है जैसे- सुंदर+ता = सुंदरता
  • एक भाववाचक प्रत्यय जो विशेषण और संज्ञा शब्दों के आगे लगता है, जैसे,—उत्तम, उत्तमता; शत्रु, शत्रुता; मनुष्य, मनुष्यता

फ़ारसी ; अव्यय

  • तक, पर्यत

    उदाहरण
    . केस मेधावरि सिर ता पाई । चमकहिं दसन बीजु की नाई । . । रूठता हूँ इस सबब हर बार मैं । ता गले तेरे लगूँ ऐ यार मैं । कविता कौ॰, भाग ४, पृ॰ २९ ।


संस्कृत ; सर्वनाम

  • उस

    विशेष
    . इस रूप में यह शब्द विभक्ति के साथ ही आता है । जैसे,—ताकों, तासों, तापै इत्यादि ।


विशेषण

  • उस

    विशेष
    . इसका प्रयोग विभाक्तियुक्त विशेष्य के साथ ही होता है ।

    उदाहरण
    . तब शिव उमा गए ता ठौर ।


फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • जब तक

    उदाहरण
    . करे ता ओ अल्लाह का नायब करम । हमारा सभी जाय ये दर्दो गम ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नृत्य का बोल

    उदाहरण
    . रास में रसिक दोऊ आनँद भरि माचत, गताद्रिम द्रि ता ततथेइ ततथेइ गति बोले ।

ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विशेषण तथा सं. शब्दों में लगाने का एक भाव वाचक प्रत्यय

विशेषण

  • उसका

सर्वनाम

  • उस

ता के कन्नौजी अर्थ

सर्वनाम

  • उस, उसके

ता के बुंदेली अर्थ

अंग्रेज़ी, अरबी

  • उस

ता के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • उस

    उदाहरण
    . ता दिन तें बृजनायिका सुंदरि ।


सकर्मक क्रिया

  • तपाना , गर्म करना

    उदाहरण
    . जाने ज्यों अकेलो जैसे घौंसो ताइयत है ।

ता के मगही अर्थ

फ़ारसी ; अव्यय

  • तक, पर्यन्त, यथा ताजिनगी (आजीवन) तावख्त (तब तक)

ता के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • ततबा काल धरि
  • तत्काल

Adverb

  • till then.
  • for the time being.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा