ताब

ताब के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ताब के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बल, शक्ति (शारीरिक); आब-ताब, काम करने की शक्ति; आब-सें, सशक्त

ताब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • courage, cheek

ताब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताप, गरमी
  • चमक, आभा, दीप्ति
  • शक्ति, सामर्थ्य, हिम्मत, मजाल, जैसे,— उनकी क्या ताब कि आपके सामने कुछ बोलें ?
  • सहन करने की शक्ति, मन को वश में रखने की सामर्थ्य, धैर्य, जैसे,— अब इतनी ताब नहीं है कि दो घड़ी ठहर जायँ

ताब के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताप, गरमी, चमक, दीप्ति, शक्ति सामर्थ्य, कष्ट या विरोध सहने की शक्ति

ताब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साहस, हिम्मत किसी कार्य के लिए अपेक्षित शक्ति

ताब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिम्मत, ताकत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा