टाड़

टाड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

टाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भुजा पर पहनने का एक गहना, टाँड़, टँड़िया, बहुँटा

    उदाहरण
    . बाहु टाड़ कर ककन बाजूवद एते पर हो तोकी ।

टाड़ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • वह स्थान जो बहुत दूर मोटा कपड़ा, हो; कहा-'टाई खेति शौलो, डाणा खेति भोलो'-दूर की खेती को साही खा जाते हैं, ढाल की खेती को बरसाती नाले बहा ले जाते हैं

टाड़ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परौहा ब्राम्हण की एक प्रजाति

टाड़ के ब्रज अर्थ

टाड़

पुल्लिंग

  • बाँह का एक आभूषण , बाजूबंद

    उदाहरण
    . टाड़ भुज गहि लीन ।

टाड़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीज डाल कर बुआई करने का हल में लगा यंत्र;

    उदाहरण
    . टाड़ में माला-बाँसा रहेला।

Noun, Masculine

  • implement attached to a plough for sowing.

टाड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँहिक एक गहना
  • दे. पराँत

Noun

  • arm-ring.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा