ताहम

ताहम के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ताहम के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तब भी, तिस पर भी, ऐसा होने पर भी

ताहम के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • even so, in spite of this

ताहम के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • तो भी, फिर भी, तथापि, तदपि, तद्यपि

    उदाहरण
    . ताहम मेरा यह दावा जरूर है कि मेरे छंद ढीले ढिले नहीं होते।


क्रिया-विशेषण

  • इतना या ऐसा होने पर भी, फिर भी, इस के बावजूद, इस पर भी, बावजूद इसके की

ताहम के बघेली अर्थ

अन्य

  • उस पर भी, तो भी, इतने पर भी, इसके बावजूद भी

ताहम के मगही अर्थ

अव्यय

  • तो भी, फिर भी, ऐसी दशा में भी

ताहम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा