टाई

टाई के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

टाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंग्रेजी पहनावे में गले में लटकायी जाने वाली कपड़े की पट्टी, कण्ठ बंध. 2. बराबर रहना या होना

टाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a necktie

टाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े की एक पट्टी जो
  • अंग्रेजी पहनावे में कालर के अंदर गाँठ देकर बाँधी जाती है, नेकटाई
  • — जहाज के ऊपर कें पाल की वह रस्सी जिसकी मुद्दी मस्तूल के छेदों में लगाई जाती है

टाई के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दे०-टावण, टाला हुआ, मार्ग से हटाया हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा