taajiyaa meaning in magahi
ताजिया के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'तजिआ', दे. 'दाहा'
ताजिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस की कमचियों पर रंग बिरंगे कागज, पन्नी आदि चिपकाकर चनाया हुआ मकबरे के आकार का मंडप जिसमें इमाम हुसेन की कब्र बनी होती है
विशेष
. ताजिया निकालने की प्रथा केवल हिंदुस्थान के शीया मुसलमानों में है । ऐसा प्रसिद्ध है कि तैमूर कुछ जातियों का नाश करके जब करबला गया था तब वहाँ से कुछ चिह्न लाया था जिसे वह अपनी सेना के आगे आगे लेकर चलता था । तभी से यह प्रथा चल पड़ी । . मुहर्रम के दिनों में शीया मुसलमान इसकी आराधना करते और अंतिम दिन इमाम के मरने का शोक मनाते हुए इसे सड़क पर निकालते और एक निश्चित स्थान पर ले जाकर दफन करते हैं ।
ताजिया से संबंधित मुहावरे
ताजिया के अवधी अर्थ
संज्ञा
- ताजिया जो मुसलमान मुहर्रम में सजाते हैं; दे० दाहा
ताजिया के कन्नौजी अर्थ
ताज़िया
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस की तीलियों, रंगीन कागजों आदि का बना हुआ वह ढाँचा जो इमाम हसन और इमाम हुसेन के मकबरों की आकृति का बनाया और नियत स्थान पर दफनाया जाता है
ताजिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इमाम हसन और हुसैन की याद में बनायी जाने वाली उनके मकबरों की कलात्मक आकृतियाँ
ताजिया के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुहर्रम।
ताजिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा