ताला

ताला के अर्थ :

ताला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे, पीतल, आदि की वह कल जिसे बंद किवाड़, संदूक आदि की कुंडी में फँसा देने से किवाड़ या संदूक बिना कुंजी के नहीं खुल सकता, कपाट अवरुद्ध रखने का यंत्र, जंदरा, कुल्फ, क्रि॰ प्र॰—खुलना, —खोलना, —बंद होना, —करना, —लगना, —लगानवा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताल

    उदाहरण
    . बिनहीं ताला ताल बजावे ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग्य

    उदाहरण
    . मेरे ताले केरा आया सो एक भार । यकायक झाँककर देखे मुँज नार ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उरस्राण, छाती का कवच

    उदाहरण
    . तोरत रिपु ताले आले रुधिर पनाले चालत हैं ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देरी

    उदाहरण
    . चाहे दुरग तकूँ तजि ताला ।

ताला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lock

ताला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ताला; कुंजी-ताला, ताला-कुंजी

ताला के गढ़वाली अर्थ

ताळा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोट लगने या मोच आने पर चिकित्सा करने का लोहे का छोटा सा उपकरण जिसके मुंह पर तीन नुकीले दात होते हैं

Noun, Masculine

  • an old medical therapy based on 'BURNING' in which a hot three pronged iron rod is used to burn the ailing part of the body such as sprains.

ताला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ताला

ताला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किवाड़, संदूक आदि को बंद करने का एक उपकरण जो चाबी से खुलता है; तवे के आकार का लोहे का उपकरण, जिसे प्राचीन काल में योद्धा सीने की रक्षा के लिए पहनते थे; भाग्य

    उदाहरण
    . भाले मरहट्टन के ताले तुरकन भू० ४६८/२२७

ताला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • धातु का एक यंत्र जिसे किवाड़ बक्सा आदि में चाबी की सहायता से लगाया और खोला जाता है (कुछ ताला बिना चाबी के बंद होते हैं, पर खोलने के लिए चाबी अनिवार्य है

ताला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पेटी/केबाड़ आदि बन्द करबाक एक यन्त्र जे कुञ्जीसँ खुजैत अछि

Noun

  • lock.

अन्य भारतीय भाषाओं में ताला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जंदरा - ਜੰਦਰਾ

ताला - ਤਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

ताळुं - તાળું

उर्दू अर्थ :

क़ुफ़्ल - قفل

कोंकणी अर्थ :

कुलुप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा