ताम

ताम के अर्थ :

ताम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध, रोथष, गुस्सा

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु मिलहु कृपा करि दूरि करहु मन तामहि । . सूर प्रभु जेहि सदन जात न सोइ करति तनु ताम ।

  • खाने (या पीने) के काम आने वाली वस्तु जिससे शरीर को ऊर्जा मिले और शारीरिक विकास हो
  • दोष, विकार, त्रुटि

    उदाहरण
    . ऊड़त रहत बिना पर जामे त्यागी कनक ले ताम ।

  • अंधकार, अँधेरा

    उदाहरण
    . जननि कहति उठहु श्याम, विगत जानि रजनि ताम, सूरदाम प्रभु कृपालु तुमको कछु खैवे ।

  • मनोविकार, चित्त का उद्वेग, व्याकुलता, बेचैनी

    उदाहरण
    . तरुतमाल तर तरुन कन्हाई दूरि करन युवतिन तनु ताम । . मिटयो काम तनु ताम तुलत ही रिझई मदन गोपाल ।

  • दुःख, क्लेश, व्यथा, कष्ट, तकलीफ़

    उदाहरण
    . देखत पय पीवत बलराम । तातो लगत डारि तुम दीनो दावानल पीवत नहिं ताम ।

  • ग्लानि
  • चिंता
  • इच्छा, चाहना
  • थकान, क्लांति
  • किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होनेवाला दुख
  • ख़राब होने की अवस्था या भाव
  • चित्त का वह उग्र भाव जो कष्ट या हानि पहुँचाने वाले अथवा अनुचित काम करने वाले के प्रति होता है
  • उद्विग्न होने की अवस्था या भाव
  • मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है
  • प्रकाश का अभाव

विशेषण

  • जिसे देखने से भय या डर लगे , भीषण, डरावना, भयंकर
  • जो बहुत उत्कंठित हो, दुःखी, व्याकुल, हैरान

    उदाहरण
    . अति सुकुमार मनोहर मूरति ताहि करति तुम ताम ।


प्राकृत ; अव्यय

  • तब तक
  • तब, उस समय

    उदाहरण
    . ताम हंस आयौ समषि कह्यो अहो शशिवृत्त ।

ताम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाप, व्याकुलता, क्लेश, दिखावा

ताम के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबा

ताम के कुमाउँनी अर्थ

ता्म

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबा, 'तामों का भी प्रयोग, ताम्र धातु,

    उदाहरण
    . 'ताम ख्वेरि'

ताम के गढ़वाली अर्थ

तामो

  • देखिए : 'तामु'

ताम के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताम्र धातु या तांबे की वस्तु, तांबा धातु

ताम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • क्रोध; भय ; अंधकार ; उद्वेग ; रौब

ताम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक धातु

संज्ञा

  • पालकीक छतरीक कोन बन्हबाक डोरी

Noun

  • copper.

Noun

  • corner strings tying the hood with the lower frame of palanquin.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा