taam meaning in braj
ताम के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- क्रोध; भय ; अंधकार ; उद्वेग ; रौब
ताम के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
क्रोध, रोथष, गुस्सा
उदाहरण
. सूरदास प्रभु मिलहु कृपा करि दूरि करहु मन तामहि । . सूर प्रभु जेहि सदन जात न सोइ करति तनु ताम । - खाने (या पीने) के काम आने वाली वस्तु जिससे शरीर को ऊर्जा मिले और शारीरिक विकास हो
-
दोष, विकार, त्रुटि
उदाहरण
. ऊड़त रहत बिना पर जामे त्यागी कनक ले ताम । -
अंधकार, अँधेरा
उदाहरण
. जननि कहति उठहु श्याम, विगत जानि रजनि ताम, सूरदाम प्रभु कृपालु तुमको कछु खैवे । -
मनोविकार, चित्त का उद्वेग, व्याकुलता, बेचैनी
उदाहरण
. तरुतमाल तर तरुन कन्हाई दूरि करन युवतिन तनु ताम । . मिटयो काम तनु ताम तुलत ही रिझई मदन गोपाल । -
दुःख, क्लेश, व्यथा, कष्ट, तकलीफ़
उदाहरण
. देखत पय पीवत बलराम । तातो लगत डारि तुम दीनो दावानल पीवत नहिं ताम । - ग्लानि
- चिंता
- इच्छा, चाहना
- थकान, क्लांति
- किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होनेवाला दुख
- ख़राब होने की अवस्था या भाव
- चित्त का वह उग्र भाव जो कष्ट या हानि पहुँचाने वाले अथवा अनुचित काम करने वाले के प्रति होता है
- उद्विग्न होने की अवस्था या भाव
- मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है
- प्रकाश का अभाव
विशेषण
- जिसे देखने से भय या डर लगे , भीषण, डरावना, भयंकर
-
जो बहुत उत्कंठित हो, दुःखी, व्याकुल, हैरान
उदाहरण
. अति सुकुमार मनोहर मूरति ताहि करति तुम ताम ।
प्राकृत ; अव्यय
- तब तक
-
तब, उस समय
उदाहरण
. ताम हंस आयौ समषि कह्यो अहो शशिवृत्त ।
ताम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएताम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएताम के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाप, व्याकुलता, क्लेश, दिखावा
ताम के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताँबा
ताम के कुमाउँनी अर्थ
ता्म
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ताँबा, 'तामों का भी प्रयोग, ताम्र धातु,
उदाहरण
. 'ताम ख्वेरि'
ताम के गढ़वाली अर्थ
तामो
- देखिए : 'तामु'
ताम के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताम्र धातु या तांबे की वस्तु, तांबा धातु
ताम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक धातु
संज्ञा
- पालकीक छतरीक कोन बन्हबाक डोरी
Noun
- copper.
Noun
- corner strings tying the hood with the lower frame of palanquin.
ताम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा