तामस

तामस के अर्थ :

तामस के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • तमोगुण ; क्रोध

    उदाहरण
    . तामस की आंच लाये तामरस ताते भए ।

  • क्रोधी

तामस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see तमोगुण

तामस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसमें प्रकृति के उस गुण की प्रधानता हो जिसके अनुसार जीव क्रोध आदि नीच वृत्तियों के वशीभूत होकर आचरण करता है , तमोगुण युक्त

    विशेष
    . पद्मपुराण में कुछ शास्त्र, तामस बतलाए गए हैं । कणाद का वैशेषिक, गौतम का न्याय, कपिल का सांख्य, जैमिनि की मीमांसा, इन सब की गणना उक्त पुराण के अनुसार तामस शास्त्रों में की गई है । इसी प्रकार बृहस्पति का चार्वाक दर्शन, शाक्य मुनि का बौद्ध शास्त्र, शंकर का वेदांत इत्यादि तत्वज्ञान संबंधी ग्रंथ भी सांप्रदायिक दृष्टि से तामस माने जाते हैं । पुराणों में मत्स्य, कूर्म, लिंग, शिव, अग्नि और स्कंद ये छह तामस पुराण कहे गए हैं । सामुद्र, शंख, यम, औशनस आदि कुछ स्मृतियों तथा जैमिनि, कणाद, बृहस्पति, जमदग्नि, शुक्राचार्य आदि कुछ मुनियों को भी तामस कह डाला है । इसी प्रकार प्रकृति के तीनों गुणों के अनुसार अनेक वस्तुओं और व्यापारों के विभाग किए गए हैं । निद्रा, आलस्य, प्रभाव आदि से उत्पन्न सुख को तामस सुख; पुरोहिताई, असत्प्रति, ग्रह, पशुहिंसा, लोभ, मोह, अहंकार आदि को तामस कर्म कहा है । विष्णु सत्वगुणमय, ब्रह्मा रजोगुणमय और शिव तमोगुणमय माने जाते हैं । उ॰— ब्रह्मा राजस गुण अधिकारी शिव तामस अधिकारी ।—सूर (शब्द॰) ।

    उदाहरण
    . विप्र साप तें दूनउँ भाई । तामस असुर देह तिन पाई । . होइ भजन नहिं तामस देहा ।

  • अंधकार युक्त , अंधकारमय (को॰)
  • तमस् से प्रभावित या संबद्ध (को॰)
  • यज्ञ (को॰)
  • दुष्ट , कुटिल (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प, साँप
  • खल
  • उल्लू
  • क्रोध, गुस्सा, चिढ़

    उदाहरण
    . कहु तोकों कैसे आवत है शिशु पै तामस एत ?

  • अंधकरा, अँधेरा

    उदाहरण
    . तू मरु कूप छलीक सून हिय तामस वासा ।

  • अज्ञान, मोह
  • चौथे मनु का नाम
  • एक अस्त्र का नाम —(वाल्मीकि रामायण), ९
  • तेंतीस प्रकार के केतु जो सूर्य और चंद्रमा के भीतर दृष्टिगोचर होते हैं, -(बृहत्संहिता), वि॰ दे॰ 'तामसकीलक',
  • तमोगुण

    उदाहरण
    . झूठा है संसार तो तामस परिहरी ।

  • राहु का एक पुत्र
  • अंधकरा
  • वह घोड़ा जिसमें तमोगुण हो

तामस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तामस के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • क्रोध, अज्ञान

तामस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध

तामस के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तमोगुण; क्रोध, गुस्सा; अजान, अहंकार

तामस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्रोध

Noun

  • anger, rage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा