Taan meaning in maithili
टान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दुर्लभता
- तनाओ,
Noun
- scarcity.
- lension.
टान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तनाव, खिंचाव, फैलाव
- खींचने की क्रिया, खींच
- सितार के परदे पर ऊँगली रखकर इस प्रकार खींचने की क्रिया जिससे बीज के सब स्वंर निकल आवें
- साँप के दाँत लगने का एक प्रकार जिसमें दाँत घँसता नहीं केवल छीलता या खरोंच डालता हुआ निकल जाता हैं
- आकर्षण
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- टाँड़, मचान
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रेस में किसी कागज को एकाधिक बार छापने का भाव, एक टान प्राय: एक हजार प्रतियों का होता है
टान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटान के कुमाउँनी अर्थ
टा्न
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देखिए : 'टाँड' , मकानों के दीवालों में घर के अन्दर 6-7 फीट ऊँचे में लगे तख्ते जो सामान रखने के काम आते हैं
टान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तिनका, छाते की कमची, चने के पौधे की डाल
टान के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- किसी वस्तु की कमी, उपलब्ध न होने का भाव; उपयोग की वस्तुओं का अभाव; द्रव पदार्थ सोखने का गुण; खींचने-तानने अथवा उठाने की क्रिया या भाव; तनाव, खिचाव
टान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा