ताना-बाना

ताना-बाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ताना-बाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • warp and woof
  • the whole structure

ताना-बाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा बुनाई के समय लंबाई के बल ताने या फैलाये जाने वाले और चौड़ाई के बल बुने जाने वाले सूत

    उदाहरण
    . जुलाहा कई रंगों के ताने-बाने बनाकर कपड़ों की रूपरेखा तैयार करता है।

  • किसी कार्य को करने के लिए कुछ प्रबंध करना
  • किसी रचना की मूल बनावट, सार या तत्व

ताना-बाना से संबंधित मुहावरे

ताना-बाना के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की बुनाई में लंबाई तथा चौड़ाई के बल फैले सूत, तानी-भरनी
  • कपड़े की बनावट
  • प्रपंच, फ़रेब, फँसाने का फंदा

ताना-बाना के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तानी-भरनी'

अन्य भारतीय भाषाओं में ताना-बाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ताणा-पेटा - ਤਾਣਾ-ਪੇਟਾ

ताणा-बाणा - ਤਾਣਾ-ਬਾਣਾ

गुजराती अर्थ :

ताणो वाणो - તાણો વાણો

उर्दू अर्थ :

ताना-बाना - تانا بانا

कोंकणी अर्थ :

ताणो वाणो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा