टाँच

टाँच के अर्थ :

टाँच के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसा वचन जिससे किसी का चित्त फिर जाए और वह जो कुछ दूसरे का कार्य करने वाला हो उसे न करे, दूसरे का काम बिगाड़ने वाली बात या वचन, भाँजी

    उदाहरण
    . मेरे व्यवहारों में टाँच मारी है, मेरे मित्रों को ठंढा और मेरे शत्रुओं को गर्म किया है।

  • टाँका, सिलाई, डोभ
  • टँकी हुई चकती, थिगली

    उदाहरण
    . देह जीव जोग के सखा मृषा टाँच न ठाँचा।

  • छेद, सूराख़

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ पैर का सुत्र पड़ जाना या सो जाना, टाँस

टाँच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नस का तन जाना

टाँच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिलाई के टाँके, गाँठ, पूँजी लकड़ी की पच्चर

टाँच के मालवी अर्थ

क्रिया

  • कोट, कुरते आदि में दर्जी द्वारा बटन लगाये जाने की क्रिया या भाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा