टाँड

टाँड के अर्थ :

टाँड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • करघा, कपड़ा बुनने का घरेलू उपकरण, व्यापारियों का समूह, घरों की कतार, टांना; सामान रखने के लिए बनी हुई लकड़ी की पाटन या अलमारी जैसा ढाँचा, मचान, बाहु पर पहनने का एक गहना; टांडकर-चंदवंशी राजाओं के समय बुनकरों पर लगाया जाने वाला कर →स्थान--ठान-टाँण रोमन क

टाँड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a projecting shelf (in a wall), whatnot

टाँड के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • कमरों में सामान रखने के लिए घर के भीतर छत के नीचे दीवार से लगाकर बनाई हुई पाटन

टाँड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टाँड के गढ़वाली अर्थ

  • घर के प्रथम तल के बाहर या घर के भीतर सामान रखने के लिए कील और लकड़ी के बड़े डंडो बल्लियों या तख्तों की मदद से बनाया गया स्थान
  • a place inside the house made of sleepers& planks fixed on the wall of the room or in front of the first floor of the house for storing things, a projection, a wooden open shelf on a wall.

टाँड के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुजाओं में पहनने का गहना, छत से कुछ नीचे सामान रखने का स्थान, दीवार में पत्थर लगाकर या सीमेंट से ढालकर बनाया गया सामान रखने का स्थान

टाँड के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी या दीवार पर अतिरिक्त फर्सी, पटिये इत्यादि लगाकर बनाया गया अतिरिक्त स्थान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा