taanDav meaning in hindi
तांडव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुरुषों का नृत्य
विशेष
. पुरुषों के नृत्य को तांडव और स्त्रियों के नृत्य को लास्य कहतो हैं । तांडव नृत्य शिव को अत्यंत प्रिय है । इसी से कोई तंडु अर्थात नंदी को इस नृत्य का प्रवर्तक मानते हैं । किसी किसी के अनुसार तांडव नामक ऋषि ने पहले पहल इसकी शिक्षा दी, इसी से इसका नाम तांडव हुआ ।उदाहरण
. पंडित गोपीचंद तांडव में प्रवीण थे। - वह नाच जिसमें बहुत उछल कूद हो , उद्धत नृत्य
- शिव का नाम
- एक तृण का नाम
-
शिव का वह बहुत ही उग्र और विकट नृत्य जो वे प्रलय या उसके जैसे ही दूसरे महत्वपूर्ण अवसरों पर करते हैं
उदाहरण
. तांडव भगवान शिव की रौद्र प्रकृति का द्योतक है । - शिव का उग्र नृत्य
- पुरुषों की एक नृत्य-शैली
- उग्र और उद्धत नृत्य
- उग्र क्रियाकलाप
- एक प्रकार का तृण
- पुरुषों के द्वारा होनेवाला नृत्य (स्त्रियों के नृत्य या लास्य से भिन्न)
- वह बहुत ही उग्र और विकट नृत्य जो शिव जी प्रलय या ऐसे ही दूसरे महत्त्वपूर्ण अवसरों पर करते हैं
तांडव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतांडव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a violent (manly) dance-form
- the mythological annihilatory dance of Lord Shiv
- also तांडवनृत्य
तांडव के अंगिका अर्थ
ताण्डव
संज्ञा, पुल्लिंग
- नृत्य की एक कला, शिव का नाच, पुरूष का नाच
तांडव के ब्रज अर्थ
तंडव
पुल्लिंग
-
शिव का प्रसिद्ध नृत्य
उदाहरण
. नची फिर तंडव मंडव जोर ।
तांडव के मैथिली अर्थ
ताण्डव
संज्ञा
- नृत्यक एक प्राचीन प्रकार
Noun
- variety of ancient dance.
तांडव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा