तांडव

तांडव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तांडव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुषों का नृत्य

    विशेष
    . पुरुषों के नृत्य को तांडव और स्त्रियों के नृत्य को लास्य कहतो हैं । तांडव नृत्य शिव को अत्यंत प्रिय है । इसी से कोई तंडु अर्थात नंदी को इस नृत्य का प्रवर्तक मानते हैं । किसी किसी के अनुसार तांडव नामक ऋषि ने पहले पहल इसकी शिक्षा दी, इसी से इसका नाम तांडव हुआ ।

    उदाहरण
    . पंडित गोपीचंद तांडव में प्रवीण थे।

  • वह नाच जिसमें बहुत उछल कूद हो , उद्धत नृत्य
  • शिव का नाम
  • एक तृण का नाम
  • शिव का वह बहुत ही उग्र और विकट नृत्य जो वे प्रलय या उसके जैसे ही दूसरे महत्वपूर्ण अवसरों पर करते हैं

    उदाहरण
    . तांडव भगवान शिव की रौद्र प्रकृति का द्योतक है ।

  • शिव का उग्र नृत्य
  • पुरुषों की एक नृत्य-शैली
  • उग्र और उद्धत नृत्य
  • उग्र क्रियाकलाप
  • एक प्रकार का तृण
  • पुरुषों के द्वारा होनेवाला नृत्य (स्त्रियों के नृत्य या लास्य से भिन्न)
  • वह बहुत ही उग्र और विकट नृत्य जो शिव जी प्रलय या ऐसे ही दूसरे महत्त्वपूर्ण अवसरों पर करते हैं

तांडव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तांडव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a violent (manly) dance-form
  • the mythological annihilatory dance of Lord Shiv
  • also तांडवनृत्य

तांडव के अंगिका अर्थ

ताण्डव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नृत्य की एक कला, शिव का नाच, पुरूष का नाच

तांडव के ब्रज अर्थ

तंडव

पुल्लिंग

  • शिव का प्रसिद्ध नृत्य

    उदाहरण
    . नची फिर तंडव मंडव जोर ।

तांडव के मैथिली अर्थ

ताण्डव

संज्ञा

  • नृत्यक एक प्राचीन प्रकार

Noun

  • variety of ancient dance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा