टांग

टांग के अर्थ :

टांग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर (शरीर का एक अंग)

क्रिया

  • ढोना, लटकना

टांग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर का वह निचला भाग जिसपर धड़ ठहरा रहता है और जिससे प्राणी चलते या दौड़ते हैं , साधारणत: जाँघ की जड़ से लेकर एड़ी तक का अंग जो पतले खंभे या डंडे के रूप में होता है, विशेषत: घुटने से लेकर एड़ी तक का अंग , जीवों के चलने फिरने का अवयव , (जिसकी संख्या भिन्न भिन्न प्रकार के जीवों में भिन्न भिन्न होती है)
  • कुश्ती का एक पेंच जिसमें विपक्षी की टाँग में टाँग मारकर या अड़ाकर उसे चित्त कर देते हैं

    विशेष
    . (ख) बाहरी टाँग = जब दोनों पहलवान आमने सामने छाती से छाती मिलाकर भिड़े हों तब विपक्षी के घुटने के पिछले भाग में जोर से टाँग मारने को बाहरो टाँग कहते हैं । . (ग) बगली टाँग = विपक्षी को बगल में पाकर बगल से उसके पैर में टाँग मारने को बगली टाँग कहते हैं । . पिछली टाँग = जब विपक्षी पीछे या पीठ की ओर हो तब पीछे से उसके घुटने के पास टाँग मारने को पिछली टाँग कहते हैं । . (घ) भीतरी टाँग = जब विपक्षी पीठ पर हो, तब मौका पाकर भीतर ही से उसके पैर में पैर फँसाकर झटका देने को भीतरी टाँग कहते हैं । . यह कई पर्करा का होता है । जैसे,—(क) . (च) अड़ानी टाँग = विपक्षी को दोनों टाँगों के बीच में टाँग फँसाकर मारने अड़ानी टाँग कहते हैं ।

  • चतुर्थांश , चौथाई भाग , चहारुम , —(दलाल)

टांग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टांग से संबंधित मुहावरे

टांग के कन्नौजी अर्थ

टाँग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाँघ से लेकर एड़ी तक का भाग. 2. वह अंग जिसके सहारे प्राणी चलते-फिरते हैं. 3. कुश्ती का एक पेंच

टांग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टाँग, जांघ से लेकर एड़ी तक का वह भाग या वह अंग जिसके सहारे प्राणी चलते-फिरते हैं, कुश्ती का एक पेंच

टांग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टाँग

Noun, Feminine

  • leg.

टांग के बज्जिका अर्थ

टाँग

संज्ञा, क्रिया

  • पूरा पैर
  • पूर्ण रूपेण उठा लेना

टांग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूरा पैर, (प्रायः अश्लील या क्रोध के भाव में प्रयुक्त)

टांग के ब्रज अर्थ

टाँग

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • लटकाना

    उदाहरण
    . टांगी चंदावतन की लोय लरकत हैं ।

टांग के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दे. 'टंगरी'

टांग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चरणदण्ड, गोड़

Noun

  • leg.

टांग के मालवी अर्थ

टाँग

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पैर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा