Taa.ngnaa meaning in hindi

टाँगना

टाँगना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी जाति का घोड़ा , वह घोड़ा जो बहुत कम ऊँचा हो , पहाड़ी टट्टू

    विशेष
    . नैपाल और बरमा के टाँगन बहुत मजबूत और तेज होते हैं ।


हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु को किसी ऊँचे आधार से बहुत थोड़ा सा लगाकर इस प्रकार अटकाना या ठहराना कि उसका प्राय: सब भाग उस आधार से नीचे की ओर हो
  • किसी वस्तु को दूसरी वस्तु से इस प्रकार से बाँधना या फँसाना अथवा उसपर इस प्रकार टिकना या ठहराना कि उसका (प्रथम वस्तु का) सब (या बुहत सा) भाग नीचे की ओर लटकता रहे , किसी वस्तु को इस प्रकार ऊँचे पर ठहराना कि उसका आश्रय ऊपर की और हो , लटकाना , जैसे, (खूँटी पर) कपड़ा टाँगना, परदा टाँगना, झाड़ टाँगना

    विशेष
    . यदि किसी वस्तु का बहुत सा अंश आधार के नीचे लटकता हो, तो उसे 'टाँगना' नहीं कहेंगे । 'टाँगना' और 'लटकाना' में यह अंतर है कि 'टाँगना' क्रिया में वस्तु के फँसाने, टिकाने या ठहराने का भाव प्रधान है और 'लटकाना' में उसके बहुत से अंश को नीचे की ओर दूर तक पहुँचाने का भाव है । जैस,—कुएँ में रस्सी लटकाना कहेंगे रस्सी टाँगना नहीं कहेंगे । पर टाँगना के अर्थ में लटकाना का भी प्रयोग होता है।

    उदाहरण
    . श्याम ने कुर्ते को खूँटी पर टाँगा।

  • नीचे से किसी ऊँचे आधार पर इस प्रकार टिकाना कि टिके या अड़े हुए छोर के अतिरिक्त और सब भाग अधर में हों

    उदाहरण
    . श्याम ने कुर्ते को खूँटी पर टाँगा ।

  • फाँसी चढ़ाना , फाँसी लटकाना, सूली देना, फांसी देना

अन्य भारतीय भाषाओं में टाँगना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

टंगणा - ਟੰਗਣਾ

गुजराती अर्थ :

टांगवुं - ટાંગવું

लटकाववुं - લટકાવવું

उर्दू अर्थ :

लटकना - لٹکنا

आवेज़ाँ करना - آویزاں کرنا

कोंकणी अर्थ :

लांबोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा