taant meaning in bagheli
तांत के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओं की मांसपेशी का तारनुमा धागा
तांत के हिंदी अर्थ
विशेषण
- श्रांत, थका हुआ
- जिसके अंत में त् हो
- मुरझाया हुआ
- कष्टमय
तांत के कन्नौजी अर्थ
ताँत
- देखिए : ताँति
तांत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तंतु, रज्जु, चमड़े का फीता, किसी काम-वस्तु या बात का कुछ समय तक लगातार चलते रहने वाला क्रम; निरन्तर एक के बाद एक घटने वाला क्रम;
तांत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चमड़े की डोरी, रस्सी
Noun, Feminine
- string made of gut, catgut.
तांत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तंतु, चमड़े की डोरी, रस्सी, पशुओं की नसों से बनाया जाने वाला तन्तु या एक प्रकार की रस्सी, जो रुई धुनने के काम आती है, धुनकने की धुनकी, धनुष की प्रत्यंचा तथा रैकिटों की बुनाई के काम आती है,
तांत के ब्रज अर्थ
ताँत, तांति, ताँतौ
स्त्रीलिंग
-
डोरी; सारंगी आदि बाजों में लगा हुआ तार
उदाहरण
. ताँत जब बाजी तब भन्यो राग-साजी जहाँ ।
तांत के मगही अर्थ
संज्ञा
- चमड़े अथवा पशुओं के नस की डोरी या सूत; सूत; सारंगी आदि का तार; करघा की राछ
तांत के मालवी अर्थ
ताँत
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- तंतु, धागा, तार।
तांत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा