ताँता

ताँता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ताँता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंक्ति

ताँता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a series, succession, train
  • influx

ताँता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी परंपरा जिसमें एक ही प्रकार की वस्तुएँ, व्यक्ति या जीव एक दूसरे के बाद एक सीध में हों, श्रेणी, पंक्ति, कतार

    उदाहरण
    . राशन की दुकान पर लोगों का ताँता लगा हुआ था।

  • निरंतर एक के बाद एक घटना घटित होते चलने का भाव

    उदाहरण
    . महामारी के चलते मौतों का ताँता लगा हुआ है।

  • किसी काम, चीज़ या बात का कुछ समय तक लगातार चलता रहने वाला क्रम, सिलसिला, जैसे—बरसने वाले पानी का ताँता

ताँता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताँता से संबंधित मुहावरे

ताँता के मगही अर्थ

तांता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगातार अथवा अटूट पंक्ति, लर, कतार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा