ताँती

ताँती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ताँती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी परम्परा जिसमें एक ही प्रकार की वस्तुएँ, व्यक्ति या जीव एक दूसरे के बाद एक सीध में हों, पंक्ति, कतार
  • किसी का पुत्र या पुत्री, बाल बच्चे, औलाद
  • देखिए : 'ताँत'

    उदाहरण
    . उनमनी ताँती बाजन लागी, यही बिधि तृष्नाँ षाँडी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा बुनने वाला; जुलाहा; तँतवा
  • जुलाहों की राछ

ताँती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताँती के ब्रज अर्थ

तांति

  • डोरी; सारंगी आदि बाजों में लगा हुआ तार

ताँती के मगही अर्थ

तांती

संज्ञा

  • इस नाम की एक जाति विशेष जिसका मुख्य पेशा कपड़ा बुनना है, बुनकर

ताँती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वस्त्र बिननिहार एक जाति

Noun

  • a caste of weavers.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा