टापना

टापना के अर्थ :

टापना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • घोड़ों का पैर पटकना

    विशेष
    . प्राय: जब दाना पाने का समय होता है, तब घोड़े टाप पटककर अपनी भूख की सूचना देते हैं । इससे 'टापने' का अर्थ कभी कभी 'दाना माँगना' भी लेते हैं ।

  • टक्कर मारना , किसी वस्तु के लिये इधर उधर हैरान फिरना
  • व्यर्थ इधर उधर फिरना
  • उछलना , कूदना

सकर्मक क्रिया

  • कूदना, फाँदना, उछलकर लाँघना, जैसे, दीवार टापना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • बिना कुछ खाए पिए पड़ा रहना, बिना दाना पानी के समय बिताना, जैसे—सबेरे से बैठे टाप रहै हैं, कोई पानी पीने को भी नहीं पूछता
  • ऐसी बात के आसरे में रहना जो होती हुई न दिखाई दे, व्यर्थ प्रतीक्षा करना, आशा में पड़े पड़े अद्विग्न और व्यग्र होना, जैसे,—घंटों से बैठे टाप रहे है कोई आता जाता नहीं दिखाई देता
  • किसी बात से निराश और दुखी होना, हाथ मलना, पछताना, जैसे,—वह चला गया, मैं टापता रह गया

टापना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पछताना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा