taapnaa meaning in hindi

तापना

  • स्रोत - संस्कृत

तापना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पवित्रता, शुद्धता

अकर्मक क्रिया

  • आग की आँच से अपने को गरम करना , अपने को आग के सामने गरमाना , कहीं कहीं धूप लेने के खर्थ में भी बोलते हैं, जैसे, वह ताप रहा है

    विशेष
    . 'आग तापना' आदि प्रयोगों को देख अधिकांश लोगों ने इस क्रिया को सकर्मक माना है । पर आग इस क्रिया का कर्म नहीं है, क्यौं कि आग नहीं गरम की जाती है, गरम किया जाता है शरीर । 'खरीर तापते हैं', 'हाथ पैर तापते हैं' ऐसा नीहं बोला जाता । दूसरी बात ध्यान देने की यह है कि इस क्रिया का फल कर्ता से अन्यत्र कहीं नहीं देखा जाता, जैसे कि 'तपाना' में देखा जाता है । 'आग तापना' एक संयुक्त क्रिया है जिसमें आग तृतीयांत पद (करण) है ।


सकर्मक क्रिया

  • तपाना, गरम करना

    उदाहरण
    . तापी सब भूमि यों कृपान भासमान सों ।

  • शरीर गरम करने के लिये जलाना, फूँकना, संयो॰ क्रि॰—डालना
  • उड़ाना, नष्ट करना, बरबाद करना, जैसे, — वे सारा धन फूँक तापकर किनारे हो गए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा