टापू

टापू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टापू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an island

टापू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थल का वह भाग जिसके चारों ओर जल हो, वह भूखंड जो चारो ओर जल से घिरा हो, द्बीप, †
  • टप्पा, टापा

टापू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टापू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वीप चारो तरफ से पानी और बीच में सूखा जमीन

टापू के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • द्वीप

टापू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीप

टापू के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वह ज़मीन जिसके चारो ओर जल हो

टापू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • द्वीप

Noun

  • island, isle.

टापू के मालवी अर्थ

  • पानी के बीच में बना स्थान,बाटी जैसी रोटी, द्वीप।

अन्य भारतीय भाषाओं में टापू के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

टापू - ਟਾਪੂ

गुजराती अर्थ :

टापु - ટાપુ

बेट - બેટ

उर्दू अर्थ :

जज़ीरा - جزیرہ

कोंकणी अर्थ :

जुंवो

बेट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा