ताकत

ताकत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ताकत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बल, शक्ति, सामर्थ्य।

ताकत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • power, force, strength, might

ताकत के हिंदी अर्थ

ताक़त

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोर, बल, शक्ति
  • सामर्थ्य

    उदाहरण
    . किसी की क्या ताकत जो तुम्हारे सामने आवे

  • क्षमता से पूर्ण होने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . आपकी ताक़त के कारण ही यह कार्य हो सका ।

  • शरीर का बल

    उदाहरण
    . पौष्टिक भोजन न मिलने पर ताक़त कम हो जाती है ।

  • वह योग्यता या सामर्थ्य जिसके कारण किसी में कुछ कर सकने का बल आता है
  • कोई ऐसा तत्व जो कोई कार्य करता, कराता या क्रियात्मक रूप में अपना प्रभाव दिखलाता हो
  • उर्दू उच्चारणानुसार वर्तनी (दे. ताकत)
  • बल; शक्ति
  • ज़ोर
  • सामर्थ्य
  • कोई काम कर सकने की शक्ति या सामर्थ्य, जैसे-(क) आँखों में इतनी दूरी तक देखने की ताकत नहीं रही, (ख) इस कुरसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह तुम्हारा बोझ सह सके
  • शारीरिक या मानसिक बल, जैसे-बच्चे में नदी पार करने की या अँगरेजी बोलन की ताकत कैसे हो सकती है

ताकत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताकत के कन्नौजी अर्थ

ताकति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शक्ति

ताकत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कार्य को करने की शक्ति, शारीरिक एवं मानसिक बल

ताकत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बल, शक्ति, जोर, सामर्थ्य, क्षमता

Noun, Feminine

  • power, strength, ability, capacity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा