तारा

तारा के अर्थ :

तारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a star: pupil (of the eye)

तारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाब
  • रात को आकाश में चमकने वाला एक प्रकार का पिंड; सितारा; नक्षत्र

    विशेष
    . मुसलमान स्त्रियों में यह रीति है । . तारे दिखाना = प्रसूता स्त्री को छठी के दिन बाहर लाकर आकाश की ओर इसलिये तकाना जिसमें जिन, भूत आदि का डर न रह जाय । . शुक्रास्त में हिंदुओं के यहाँ मंगल कार्य नहीं किए . तारे तोड़ लाना = (१) कोई बहुत ही कठिन काम कर दिखाना । (२) बड़ी चालाकी का काम करना ।

    उदाहरण
    . पृथ्वी से बहुत ही दूर होने के कारण तारे छोटे दिखते हैं ।

  • आँख की पुतली

    उदाहरण
    . देखि लोग सब भए सुखारे । एकटक लोचन चलत न तारे ।

  • सितारा , भाग्य , किसमत

    उदाहरण
    . ग्रीखम के भानु सो खुमान को प्रताप देखि तारे सम तारे भए मूँदि तुरकन के ।

  • मोती , मुक्ता
  • छह स्वरों वाले एक राग का नाम

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तंत्र के अनुसार दस महाविद्याओं में से एक
  • बृहस्पति की स्त्री का नाम जिसे चंद्रमा ने उसके इच्छानुसार रख लिया था

    विशेष
    . बृहस्पति ने जब अपनी स्त्री को चंद्रमा से माँगा, तब चंद्रमा ने देना अस्वीकार किया । इसपर बृहस्पति अत्यंत कुद्ध हुए और घोर युद्ध आरंभ हुआ । अंत में ब्रह्मा ने उपस्थित होकर युद्ध शांत किया और तारा को लेकर बृहस्पति को दे दिया । तारा को गर्भवती देख बृहस्पति ने गर्भस्थ शिशु पर अपना अधिकार प्रकट किया । तारा ने तुंरत शिशु का प्रसव किया । देवताओं ने तारा से पूछा—'ठीक ठीक बताओ,'यह किसका पुत्र है ?' तारा ने बड़ी देर के पीछे बताय—'यह दस्युहंतम नामक पुत्र चंद्रमा का है' । चंद्रमा ने अपने पुत्र को ग्रहण किया और उसका नाम बुध रखा ।

    उदाहरण
    . पुराणानुसार एक बार चंद्रमा ने तारा का अपहरण कर लिया था ।

  • जैनों की एक शक्ति
  • बाली नामक वानर की स्त्री और सुसेन की कन्या

    विशेष
    . इसने बालि के मारे जाने पर उसके भाई सुग्रीव के साथ रामचंद्र के अदेशानुसार विवाह कर लिया था । तारा पंचकन्याओं में मानी जाती है और प्रातः काल उसका नाम लेने का बड़ा माहात्म्य समझा जाता है । यथा—

  • सिर में बाँधने का चीरा
  • राजा हरिश्चंद्र की पत्नी का नाम , तारामती
  • बौद्धों की एक देवी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'ताला'

    उदाहरण
    . हिय भँडार नग आहि जो पूँजी । खोलि जीभ तारा कै कूँजी ।

तारा से संबंधित मुहावरे

  • तारा टूटना

    चमकते हुए पिंड का आकाश में वेग से एक ओर से दूसरी ओर को जाते हुए या पृथ्वी पर गिरते हुए दिखाई पड़ना, उल्कापात होना

  • तारा डूबना

    किसी नक्षत्र का अस्त होना

  • तारा मारना

    ताला बंद करना

  • तारे खिलना

    तारों का चमकते हुए निकलना, तारों का दिखाई देना

तारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तारा, आँख की पुतली

तारा के कन्नौजी अर्थ

तारो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रात्रि के आकाश में चमकने वाला ज्योति पिंड 2. आँख की पुतली
  • ताला

तारा के ब्रज अर्थ

तारो, तारौ

पुल्लिंग

  • ताला
  • नक्षत्र , सितारा

    उदाहरण
    . मनौ तारा गननि वेष्ठित गगन ।

  • सिर पर बाँधने का चीरा
  • आँख की पुतली

    उदाहरण
    . तारे लागे फिरन सितारे गढ़धर के ।

  • चाँदी

    उदाहरण
    . नवखंड दिये दान ज्योब तारा की ।

  • ताटंक नामक आभूषण

    उदाहरण
    . दाट मैं मिलाइ तारे ।


स्त्रीलिंग

  • वृहस्पति की स्त्री का नाम

    उदाहरण
    . तारा सी कान्ह तराइन संग ।

  • बालि को पत्नी, जिसने पति की मृत्यु के के बाद सुग्रीव से विवाह किया था

तारा के मैथिली अर्थ

तारापति

संज्ञा

  • आकाशस्थ ज्योतिष्पिण्ड (सूर्य आ चन्द्रमा कें छाड़ि), तारक, नक्षत्र
  • दशमहाविद्यामे एक
  • एक बोधिसत्त्व

  • चंद्रमा

Noun

  • star, planet.
  • one of the ten mother goddesses of Tantric cult.
  • a Bodhisatva.

  • moon

तारा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीड़ का तेल जो मालिश आदि में औषधि के काम आता है।

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तारे, हरिशचन्द्र की पत्नी, आँख की पुतली या हीरा,

क्रिया

  • उद्धार किया, पार किया।

अन्य भारतीय भाषाओं में तारा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तारा - ਤਾਰਾ

गुजराती अर्थ :

तारो - તારો

आंखनी कीकी - આંખની કીકી

उर्दू अर्थ :

सितारा - ستارہ

कोंकणी अर्थ :

नखेत्र

तारो

दोळयांतली बावली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा