तारक

तारक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तारक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तारने वाला; भवसागर से पार लगाने वाला

पुल्लिंग

  • दे० 'तार' ; इंद्र का शत्रु एक असुर ; मल्लाह ; छंद विशेष

तारक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a star
  • asterisk

तारक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नक्षत्र , तारा
  • आँख
  • आँख की पुतली
  • इंद्र का शत्रु एक असुर , इसने जब इंद्र को बहुत सताया, तब नारायण ने नपुंसक रूप धारण करके इसका नाश किया , (गरुड़पुराण)
  • एक असुर जिसे कार्तिकेय ने मारा था , दे॰ 'तारकासुर'
  • राम का षडक्षर मंत्र जिसे गुरु शिष्य के कान में कहता है और जिससे मनुष्य तर जाता है , 'औ' रामाय नमः' का मंत्र
  • भिलावाँ , भेलक
  • वह जो पार उतारे ९
  • कर्णधार , मल्लाह
  • भवसागर से पार करनेवाला , तारनेवाला

    उदाहरण
    . नृप तारक हरि पद भजि साँच बड़ाई पाइय ।

  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में चार सगण ओर एक गुरु होता है (IIS IIS IIS IIS S)
  • एक वर्ग का नाम, जो अंत्येष्टि कराता है—'महाब्राह्मण'

    उदाहरण
    . यह फतहपुर का महाब्राह्माण (तारक का आचारज) था ।

  • गरुड़

    उदाहरण
    . ग्रंथा जातियाँ लखमण गीता मुनि विहंगा तारक ससि माथ ।

  • कान (को॰)
  • महादेव (को॰)
  • हठयोग में तरने का उपाय (को॰)
  • एक उपनिषद (को॰)
  • मुद्रण में तारे का चिह्न- *

तारक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तारक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तारने वाला, भवसागर से पार करने वाला, भगवान, तारकनाथ

तारक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तारा
  • तारणकर्ता

Noun

  • star.
  • deliverer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा