तारण

तारण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तारण के हिंदी अर्थ

तारन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (दूसरे को) पार करने का काम, पार उतारने की क्रिया
  • उद्धार करने या तारनेवाला व्यक्ति
  • कष्ट या विपत्ति आदि से बचाने या छुड़ाने की क्रिया, उद्धार, निस्तार
  • विष्णु
  • साठ संवत्सरों में से एक
  • शिव
  • नाव, नौका
  • विजय

विशेषण

  • उद्धार करने वाला, पार करने वाला
  • पार कराने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तारण'

    उदाहरण
    . हम तुम्ह तारन तेज घन सुंदर, नीके सौं निरबहिये । . जग कारन, तारन भव, भंजन धरनी भार ।

तारण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तारण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तारण के अंगिका अर्थ

तारन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्धार करने वाला

तारण के कन्नौजी अर्थ

तारन

विशेषण

  • तारने वाला, उद्धार करने वाला

तारण के कुमाउँनी अर्थ

तारन

क्रिया

  • नदी तैरना, पार उतारना, किसी की ऋण की धनराशि चुकाना

तारण के गढ़वाली अर्थ

  • देखिए : 'तरनु'

तारण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उद्धार, परित्राण
  • पार उतारब
  • मुक्त करब

Noun

  • rescue.
  • leading across.
  • salvation sfrom birth and death.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा