तारण

तारण के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - तारन

तारण के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • नदी तैरना, पार उतारना, किसी की ऋण की धनराशि चुकाना

तारण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • to enable (one) to cross
  • to exempt from further transmigration
  • to absolve from sin
  • to deliver, save
  • to free, rid (of)

तारण के हिंदी अर्थ

तारन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छत की ढाल, छाजन की ढाल
  • छप्पर का वह बाँस जी काँड़ियों के नीचे रहता हैं
  • छत या छाजन की ढाल अर्थात् नीचे की ओर का उतार
  • छाजन के वे बाँस जो कांड़ियों के नीचे रहते हैं, वि०, पुं० तारण

तारण के अंगिका अर्थ

तारन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्धार करने वाला

तारण के कन्नौजी अर्थ

तारन

विशेषण

  • तारने वाला, उद्धार करने वाला

तारण के गढ़वाली अर्थ

तारन, तारनु, तारनू, तारनो

क्रिया

  • कर्ज चुकाना; मुक्त होना; पार लगाना

verb

  • to pay off debts; to be free of liabilities, to settle one's debts; to help cross over.

तारण के भोजपुरी अर्थ

तारन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर छाने में खपड़े के नीचे लगाये जानेवाले बाँस के फट्टे;

    उदाहरण
    . तारन के बोझा मथेला पर रहेला।

Noun, Masculine

  • bamboo structure put in place under the tiles of aroof.

तारण के मगही अर्थ

तारन

संज्ञा

  • भवसागर से पार उतारने की क्रिया या भाव; त्राण, छुटकारा; भवसागर से जो पार उतारे, दे. 'तरन-तारन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा