टाटी

टाटी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टाटी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बांस और सर-कण्डे का बना परदा

टाटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा टट्टर, टट्टी

    उदाहरण
    . आँधी आई ज्ञान की ढही भरम की भोति । माया टाटी उड़ि गई नाम सों प्रीति । . सूरदास प्रभु कहा निहारौं मानत रक त्रास टाटा को ।

टाटी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टट्टी (जो फूस आदि की बनती है)

टाटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • टटिया , आड़ , पर्दा

    उदाहरण
    . छाती फाटी जाति सुनि, टाटी ओर उसास ।

  • झोंपड़ी

    उदाहरण
    . मानत रंक त्रास टाटी को।

टाटी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मड़ई के चारों ओर घास-फूस की दीवार;

    उदाहरण
    . पलानि के टाटी सड़-गल गइल बाटे।

Noun, Feminine

  • straw walls around a cottage.

टाटी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. (टोला का अनु) टोला-टाटी, टोला, छोटा गाँव, गँवई

टाटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बरेबक टाट
  • मुरदा उठएबाक चचरी

Noun

  • straw and reed fence of betel leaf garden.
  • bier.

टाटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • टट्टी, बाँस या पतली लकड़ी से बनी दरवाजानुमा टाटी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा