taaviiz meaning in hindi
तावीज़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
यंत्र, मंत्र या कवच जो किसी संपुट के भीतर रखकर गले में या बाँह पर पहना जाए, रक्षाकवच, कवच, जंतर
उदाहरण
. यंत्र मंत्र जती करि लागे, करि तावीज गले पहिराए। . बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए तावीज़ पहनाया जाता है। - कष्ट, रोग या प्रेतबाधा आदि से बचने के लिए अंधविश्वासपूर्वक पहना जाने वाला सोने-चाँदी या किसी धातु के गोल या चौकोर संपुट या डिबिया में बंद कोई वस्तु या पदार्थ
-
सोने, चाँदी, ताँबे आदि का चौकोर या अठपहला, गोल या चिपटा संपुट जिसे तागे में लगाकर गले या बाँह पर पहनते हैं, जंतर
विशेष
. ये संपुट यों ही गहने की तरह भी पहने जाते हैं और इनके भीतर यंत्र भी रहता है। - क़ब्र पर बना हुआ ईटों या पत्थर का निशान
- गले का एक आभूषण
तावीज़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतावीज़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतावीज़ से संबंधित मुहावरे
तावीज़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an amulet, talisman
अन्य भारतीय भाषाओं में तावीज़ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तवीत - ਤਵੀਤ
गुजराती अर्थ :
तावीज - તાવીજ
उर्दू अर्थ :
तावीज़ - تعویذ
कोंकणी अर्थ :
तावीज़
तावीज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा