ताजा

ताजा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - ताजु

ताजा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मुकुट

    उदाहरण
    . सैल रूप प्रगटे सिर ताजु ।

ताजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fresh
  • new
  • recent

ताजा के हिंदी अर्थ

ताज़ा

विशेषण

  • जो सूखा या कुम्हलाया न हो , हरा भरा , जैसे, ताजा फूल, ताजी पत्ती, ताजी गोभी
  • (फल आदि) जो ड़ाल से टूटकर तुरंत आया हो , जिसे पेड़ से अलग हुए बहुत देर न हुई हो , जैसे, ताजे आम, ताजे अमरूद, ताजी फलियाँ
  • जो श्रांत या शिथिल न हो , जो थका माँदा न हो , जिसमें फुरती और उत्साह बना हो , स्वस्थ , प्रफुल्लित

    उदाहरण
    . घोड़ा जलपान कर लो ताजे़ हो जाओगे। . शरबत पी लेने से तबीयत ताज़ी हो गई।

  • तुंरत का बना , सद्यः प्रस्तुत , जैसे, ताजी पूरी, ताजी जलेबी, ताजी दवा, ताजा खाना

    उदाहरण
    . रहीम रोज़ बकरी का ताज़ा दूध पीता है ।

  • जो व्यवहार के लिये अभी निकाला गया हो , जैसे, ताजा पानी, ताजा दूध
  • जो बहुत दिनों का न हो , नया , जैसे—ताजा माल

ताजा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताजा से संबंधित मुहावरे

  • ताजा करना

    नए सिरे से उठाना , पिर छेड़ना या चलाना , फिर से उपस्थित करना जैसे,—दबा दबाया झगड़ा क्यों ताजा करते हो ?

  • ताजा होना

    नए सिरे सो उठना , फिर छिड़ना या चलना , फिर उपस्थित होना , जैसे,—उनके आने से मामला फिर ताजा हो गया

  • हुक्का ताज़ा करना

    हुक्के का पानी बदलना

ताजा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ताज़ा

ताजा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • हरा-भरा 2. तुरंत का तैयार किया हुआ 3. जो बासी न हो

अन्य भारतीय भाषाओं में ताज़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ताज़ा - ਤਾਜ਼ਾ

खुश ते तंदुरुसत - ਖੁਸ਼ ਤੇ ਤੰਦੁਰੁਸਤ

गुजराती अर्थ :

ताजुं - તાજું

नवुं - નવું

लोलुं - લોલું

प्रफुल्लित - પ્રફુલ્લિત

थाक - થાક

वगरनुं - વગરનું

उर्दू अर्थ :

ताज़ा - تازہ

तंदरुस्त - تندرست

नया - نیا

कोंकणी अर्थ :

ताजें

तट् टटीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा