तबक़

तबक़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तबक़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश के वे कल्पित खंड जो पुथ्वी के ऊपर और नीचे माने जाते हैं, लोक, तल
  • परत, तह
  • चाँदी, सोने आदि धातुओं के पतरों को पीटकर कागज की तरह बनाया हुआ पतला वरक जो बहुधा मिठाइयों आदि पर चपकाया और दवाओं में डाला जाता है
  • चोड़ी और छिछली थाली
  • वह पूजा या उपचार जो मुसलमान स्त्रियाँ परियों की बाधा से बचने के लिये करती हैं, परियों की नमाज, क्रि॰ प्र॰—छोड़ना
  • घोड़ों का एक रोग जिसमें उनके शरीर पर सूजन हो जाती है
  • रक्तविकार के कारण शरीर पर पड़ा हुआ दाग, चकता
  • एक तरह की छिछली और चौड़ी थाली

    उदाहरण
    . नमाज के बाद तबक़ में खाना परोसा गया ।

  • घोड़ों को होने वाला एक रोग जिसमें उनके शरीर के किसी भाग में सूजन आ जाती है और चकता पड़ जाता है

    उदाहरण
    . काले घोड़े को तबक हो गया है ।

  • (अंधविश्वास) मुसलमान स्त्रियों द्वारा भूत-प्रेत या परियों के संकट से बचने के लिए फूल या धूप-दीप आदि से किया जाने वाला कर्मकांड

    उदाहरण
    . सलमा तबक़ के लिए गई है ।

  • पृथ्वी के ऊपर-नीचे के कुछ कल्पित स्थान, पुराणानुसार जिनकी संख्या चौदह है
  • मिठाइयों पर लगाने का सोने-चाँदी का वरक
  • चौड़ी थाली, बड़ी रकाबी

तबक़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तबक़ के बुंदेली अर्थ

तबक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने चाँदी के बर्क

तबक़ के ब्रज अर्थ

तबक

पुल्लिंग

  • परत ; चाँदी-सोने का बरक

तबक़ के मगही अर्थ

तबक

संज्ञा

  • सोना, चाँदी को पीट या बेलकर बनाई गई कागज जैसी पतली परत; परत, तह, तल, ताव

तबक़ के मैथिली अर्थ

तबक

संज्ञा

  • सोन-चानीक अति पातर पत्तर जे पान वा मिष्टान्नपर शोभार्थ साटल जाइत अछि
  • जीनक एक अङ्ग

Noun

  • fine gold/silver leaf spread over pan or sweets for decoration.
  • lapart of saddle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा