तबेला

तबेला के अर्थ :

तबेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a stable

तबेला के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ घोड़े बाँधे जाते और गाड़ी, एक्के आदि सवारियाँ रखी जाती हों , अस्तबल , घुड़साल

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबे का एक पात्र

तबेला से संबंधित मुहावरे

  • तबेले में लत्ती चलना

    कोई विशिष्ट काम करने वाले व्यक्तियों में आपस में लड़ाई-झगड़ा होना, विशिष्ट कार्य करने में अड़चन उपस्थित होना

तबेला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अस्तबल

तबेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्तबल, घुड़साल

तबेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तली के बराबर चौड़े मुँह का धातु पात्र, बड़ी पतेली

तबेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घुड़साल

तबेला के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • धन रखकर जमीन में गाड़ने का घड़ा या गगरा; जमीन में गाड़ा धन; संचित धन, बचत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा