तबक़ा

तबक़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तबक़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a class
  • status

तबक़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंड, विभाग
  • तह, परत
  • लोक, तल
  • आदमियों का गरोह
  • पद, रुतबा
  • सामान्य धर्म अथवा स्वरूप रखने वाले पदार्थों आदि का समूह
  • भूमि का वह विशेष टुकड़ा जो घर आदि बनाने के लिए हो
  • योग्यता, कर्तव्य आदि के विचार से किया हुआ विभाग
  • श्रेणी; वर्ग; दरजा
  • विभाग; खंड
  • गिरोह; समूह
  • पृथ्वी के ऊपर और नीचे के तल या लोक।
  • पृथ्वी या भूमि का कोई बड़ा खंड या विभाग। भू-खंड।

तबक़ा के कन्नौजी अर्थ

तबका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदमियों का समूह या वर्ग 2. जमीन का छोटा टुकड़ा 3. पद

तबक़ा के मगही अर्थ

तबका

संज्ञा

  • ओहदा, श्रेणी; एक कोटि या श्रेणी के मनुष्यों का समूह

तबक़ा के मालवी अर्थ

तबका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, वर्ग समूह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा