तड़ाक

तड़ाक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तड़ाक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तड़ाक का शब्द, कड़ी चीज के टूटने का शब्द 2. शीघ्र, तुरंत, झटपट

तड़ाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cracking sound, snap, loud report, sound of a stroke or blow

तड़ाक के हिंदी अर्थ

तड़ाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़ाग, तालाब, सरोवर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तड़ाके का शब्द, किसी चीज के टूटने का शब्द

क्रिया-विशेषण

  • 'तड़' या 'तड़ाक' शब्द के सहित
  • जल्दी से , चटपट , तुरंत

तड़ाक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तड़ाक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झटपट, झट, तड़ाग शब्द के साथ, चटपट

तड़ाक के कुमाउँनी अर्थ

तड़ाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज के चिटकने, टूटने-फटने का शब्द, किसी के द्वारा किए जाने वाला आघात का तणतण

तड़ाक के गढ़वाली अर्थ

तड़ाक

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी से, चट पट, तुरन्त

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी जहरीले कीड़े (मच्छर, सांप, बिच्छू) का डंक

Adverb

  • with a crack, noisily, quickly, briskly.

Noun, Feminine

  • sting of a poisonous insect.

तड़ाक के बघेली अर्थ

तड़ाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तत्काल, गाल पर तमाचा मारने से उत्पन्न ध्वनि, बहुत जल्दी

तड़ाक के बुंदेली अर्थ

तड़ाक

स्त्रीलिंग

  • तड़ शब्द होना

तड़ाक के ब्रज अर्थ

तड़ाक, तड़ाका

स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु के टूटने का शब्द

क्रिया-विशेषण

  • तुरंत , तत्काल

    उदाहरण
    . तारी दे तड़ाक तडातड़ के तमंका में।

तड़ाक के मगही अर्थ

तड़ाक

संज्ञा

  • तड़कने, फटने, फूटने या टूटने का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा