ta.Dak-bha.Dak meaning in english
तड़क-भड़क के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- ostentation, tawdry/tawdriness, pompousness
तड़क-भड़क के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बनावटी आभा या दीप्ति
- वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है
- शानो-शौकत दिखाने के लिए किया जाने वाला आयोजन; ठाट-बाट; वैभव और रईसी का दिखावा; आडंबर; बनावट; शान; सजधज; रंगीनी; चटक-मटक
- अपना बल, योग्यता, वैभव आदि दिखाने के लिए की जानेवाली ऊपरी बाहरी सजावट
तड़क-भड़क के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतड़क-भड़क के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चमक-दमक
तड़क-भड़क के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आडम्बर
- बाहरी टीम-टाम
तड़क-भड़क के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठाठ-बाट
तड़क-भड़क के बुंदेली अर्थ
तड़क भड़क
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ठाट-बाट, चमक-दमक
तड़क-भड़क के मगही अर्थ
- दिखावा, रोब, साज सिंगार, उछलकूद
तड़क-भड़क के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- ठाट-बाट, चमक-दमक।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा