ta.Dapnaa meaning in hindi

तड़पना

तड़पना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बहुत अधिक शारीरिक या मानसिक वेदना के कारण व्याकुल होना, छटपटाना, तड़फड़ाना, तलमलाना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • घोर शब्द करना, भयंकर ध्वनि के साथ गरजना, जैसे, किसी से तड़पकर बोलना, शेर का तड़पकर झाड़ी में से निकलना

अन्य भारतीय भाषाओं में तड़पना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तड़फणा - ਤੜਫਣਾ

गुजराती अर्थ :

तडपवुं - તડપવું

आतुरताथी तरफड़वुं - આતુરતાથી તરફડવું

उर्दू अर्थ :

तड़पना - تڑپنا

कोंकणी अर्थ :

तडफडप

तळमळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा