तगा

तगा के अर्थ :

तगा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तागा'

    उदाहरण
    . प्रफुल्लित ह्वै कै आन दीन है यशोदा रानी झीनी ए झगुली तामें कंचन को तगा ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो रुहेलखंड में बसती है, इसट जाति के लोग जनेऊ पहनते और अपने आपको ब्राह्मण मानते हैं

तगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • thread

तगा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तागा, धागा

तगा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तागा,सूत, धागा, जनेऊ ला.अ.

तगा के ब्रज अर्थ

  • धागा, सूत्र
  • जनेऊ

तगा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • धागा, सूत, तागा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा