तहख़ाना

तहख़ाना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तहख़ाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कोठरी या घर जो ज़मीन के नीचे बना हो, भुइँहरा, तलगृह

    विशेष
    . ऐसे घरों या कोठरियों में लोग धूप की गरमी से बचने के लिए जा रहते या धन रखते हैं।

    उदाहरण
    . उसने अपना सारा धन तहख़ाने में छिपा रखा है।

तहख़ाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तहख़ाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a basement, subterranean/underground vault, cell/cellar

तहख़ाना के ब्रज अर्थ

तहखाना

पुल्लिंग

  • ज़मीन के नीचे बना हुआ कमरा या घर, तलगृह

    उदाहरण
    . ताख तहखाने के सुधारि झारियते हैं।

तहख़ाना के मगही अर्थ

तहखाना

संज्ञा

  • देखिए : 'तरघरा'

तहख़ाना के मैथिली अर्थ

तहखाना

संज्ञा

  • तरहरा, गर्तकक्ष

Noun

  • vault, cellar, bunker, basement.

तहख़ाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा