टहलना

टहलना के अर्थ :

टहलना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to stroll, to ramble, to saunter
  • to slip off

टहलना के हिंदी अर्थ

क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • धीरे-धीरे चलना, मंद गति से भ्रमण करना, धीरे-धीरे क़दम रखते हुए फिरना
  • केवल जी बहलाने के लिए धीरे-धीरे चलना, स्वास्थ्य सुधार आदि के लिए चलना-फिरना, हवा खाना, सैर करना, चहलक़दमी

    उदाहरण
    . वे संध्या को नित्य टहलने जाते हैं।

  • परलोक गमन करना, मर जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टहलने की क्रिया

    उदाहरण
    . टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

टहलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टहलना से संबंधित मुहावरे

  • टहल जाना

    धीरे से खिसक जाना, चुपचाप अन्यत्र चला जाना, हट जाना, जान बूझकर उपस्थित न रहना

टहलना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धीरे धीरे चलना, घूमना

अन्य भारतीय भाषाओं में टहलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

टह्लणा - ਟਹਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

टहेलवुं - ટહેલવું

उर्दू अर्थ :

टहलना - ٹہلنا

कोंकणी अर्थ :

वारोखावप

फिरप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा