तै

तै के अर्थ :

तै के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाप्ति , खात्मा
  • चुकता , बेबाकी (को॰)
  • निर्णय , फेसला , निबटारा , (को॰)
  • रास्ता चलना , जैसे, मंजिल तै कर ली

    उदाहरण
    . बहुतों ने राह तै की सँभले न पाँव फिर भी ।


विशेषण

  • जिसका निबटेरा या फैसला हो चुका हो, निर्णीत
  • जो पूरा हो चुका हो, समाप्त, जैसे, झगड़ा तै करना, रास्ता तै करना

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • उतना, उस कदर, उस मात्रा का, जैसे,—अब जै नंबर के बाद कहिये तै नंबर के बाद आपका ताश निकले, —रामकृष्ण वर्मा (शब्द॰)

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तह'

तै के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसका निर्णय हो चुका हो, समाप्त, तय

तै के अवधी अर्थ

  • निश्चित, समाप्त

तै के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • तय किया हुआ पूरा किया हुआ, समाप्त किया हुआ, निर्णीत

तै के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तय, निर्णय, निश्चय, फैसला
  • निबटारा, फैसला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तह, परत, सऊर या तरीके से रखना, तहाना (कपड़ों तथा कागजों आदि

Noun, Masculine

  • decision,determination, judgment.
  • conclusion,settlement.

Noun, Feminine

  • layer, folding, rolling up.

तै के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • निश्चय, निपटारा, निष्कर्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा